लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai in Hindi

मेरे प्रिय पाठकों, हम जब भी शेयर बाज़ार या शेयर बाज़ार के किसी कंपनी के बारे में में पढ़ते या सुनते है तब हमें लार्ज कैप शेयर (Large Cap stocks) या मिड कैप शेयर तथा स्माल कैप शेयर के बारे में कई शब्द सुनने को मिलते है | तो मेरे दोस्तों, आज के अपने इस लेख में हम सब लार्ज कैप की कंपनी तथा लार्ज कैप के शेयर के बारे में विस्तार से पढेंगे |

आज के इस लेख लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai in Hindi में हम सब जानेंगे कि लार्ज कैप की कंपनी किसे कहा जाता है, लार्ज कैप शेयर किसे कहा जाता है, लार्ज कैप के शेयर के क्या विशेषताएं है, के साथ – साथ हम पढेंगे कि लार्ज कैप के कंपनी में निवेश के क्या-क्या लाभ या हानि है |

लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai Hindi

सेबी (SEBI) के एक सर्कुलर के अनुसार यदि शेयर बाज़ार में लिस्टेड सभी कंपनियों को मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के हिसाब से अवरोही क्रम में सूची बद्ध कर दें तो टॉप की 100 कंपनियों को लार्ज कैप कपंनी, 101 से लेकर 250 तक के कंपनी को मिड कैप तथा टॉप की 250 कंपनी कंपनी को छोड़कर शेष सभी कंपनियों को स्माल कैप की कंपनी कहा जायेगा |

क्रम संख्यालार्ज कैप कंपनी मिड कैप कंपनी स्माल कैप कंपनी 
1टॉप 100 टॉप 101 से 250 तकटॉप 250 कंपनी को छोड़कर 

इस अनुसार वे कंपनिया जिनका मार्केट कैप टॉप 100 के अंतर्गत आता है उन्हें लार्ज कैप कंपनी तथा ऐसे कंपनी के शेयर को लार्ज कैप शेयर कहा जाता है |

कुछ विशेषज्ञ द्वारा ₹20,000 करोड़ या उससे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी को लार्ज कैप की कंपनी माना जाता है | इन विशेषज्ञ के अनुसार लार्ज कैप, मिड कैप तथा स्माल कैप की कंपनी को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है |

क्रम संख्यालार्ज कैप कंपनी मिड कैप कंपनी स्माल कैप कंपनी 
1रु. 20,000 करोड़ से अधिकरु. 5,000 – 20,000 तकरु. 5,000 करोड़ से कम

जो लार्ज कैप की कंपनियां बहुत बड़ी हो जाती है या यूँ कहे की जिनका मार्केट कैप टॉप 5 या टॉप 10 में आता है उन्हें ब्लूचिप कंपनी कहा जाता है | इन कंपनी का दूर – दूर तक कोई कंपटीटर नहीं होता है |

लार्ज कैप की कंपनी की विशेषताएं (Characteristics of Large Cap Companies)

जब भी कोई नया निवेशक शेयर बाज़ार में निवेश करने के इरादे से आता है तब अनुभवी निवेशकों द्वारा सलाह दी जाती है कि नए निवेशक को अपने निवेश का बड़ा हिस्सा लार्ज कैप की बड़ी कंपनी में निवेश करना चाहिए |

लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai in Hindi

लार्ज कैप की कंपनी की कुछ विशेषताएं होती है जो इस प्रकार है |

  • कम जोखिम (Low Risk)
  • नियमित लाभांश (Regular Dividend)
  • अधिक लिक्विड होना (Being More Liquid)
  • स्थिर पोर्टफोलियो (Stable Portfolio)

तो आईये अब हम एक एक कर इन्हें विस्तार से समझते है |

कम जोखिम (Low Risk)

लार्ज कैप की कंपनियों में मिड कैप तथा स्माल कैप कि कंपनियों की अपेक्षा कम जोखिम होता है | सामान्यतः लार्ज कैप की कंपनियां फाइनेंशियली तथा फंडामेंटली मजबूत होते है | अतः इन कंपनियों मैनेजमेंट के सम्बंधित कोई गलत(इनसाइडर ट्रेडिंग, टैक्स चोरी इत्यादि) कार्य बहुत कम देखने को मिलते है | इस कारण से लार्ज कैप कंपनिया भरोसेमन्द होती है | दरअसल जिन छोटी कंपनी के फंडामेंटल अच्छे होते है तथा कंपनी का मैनेजमेंट ईमानदार होता है वही छोटी कंपनी आगे चलकर लार्ज कैप कंपनी बनती है |

नियमित लाभांश (Regular Dividend)

लार्ज कैप की कंपनिया साइज़ में बहुत बड़ी होती है | ये अपने बाज़ार का अधिकतर हिस्सा कवर किये रहते है अतः इन कंपनी से बड़े ग्रोथ की उम्मीद नहीं की जाती है | इस कारण लार्ज कैप की कंपनिया अपने बिजनेस में जो भी लाभ कमाती है उनका कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर में डिविडेंट के रूप में बाँट देती है |

अधिक लिक्विड होना (Being More Liquid)

लार्ज कैप की कंपनिया साइज़ में बहुत बड़ी होती है इनका मार्केट कैप भी बहुत बड़ा होता है | मार्केट कैप बड़ा होने के कारण इनमें आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या भी बहुत अधिक होती है | इस कारण से लार्ज कैप की कंपनी के शेयरों में लगातार खरीद – बिक्री होती रहती है जिससे लिक्विडिटी बनी रहती है |

स्थिर पोर्टफोलियो (Stable Portfolio)

लार्ज कैप की कंपनियां आपके पोर्टफोलियो में स्थिरता प्रदान करते है | लार्ज कैप की कम्पनियों का अल्फ़ा मिड कैप या स्माल कैप की कंपनी से कम होता है | इस कारण से जब बाज़ार क्रैश होता है तब स्माल कैप तथा मिड कैप कंपनी के शेयर की अपेक्षा लार्ज कैप की कंपनियों में कम गिरावट होता है | इससे आपका पोर्टफोलियो में स्टेबिलिटी बनी रहती है |

लार्ज कैप के कंपनी में निवेश कैसे करें / How to invest in large cap companies

यदि आप बहुत कम रिस्क के साथ शेयर बाज़ार में कार्य करना चाहते है या शेयर बाज़ार के ग्रोथ का लाभ लेना चाहते है तब आपको लार्ज कैप के कंपनी में निवेश करना चाहिए |

लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai in Hindi

अब, जब आपने शेयर बाज़ार के लार्ज कैप में निवेश करने का मन बना लिया है तब आपके पास निम्न तरीके है जिनके माध्यम से आप लार्ज कैप की कंपनी में निवेश कर सकते है |

  • शेयर बाज़ार में निवेश करके / By Investing in The Stock Market
  • लार्ज कैप के फंड में निवेश करके / By Investing in Large Cap Funds
  • निफ्टी 50 के ETF में निवेश करके (By Investing in Nifty 50 ETF)

शेयर बाज़ार में निवेश करके / by investing in the stock market

यदि आप लार्ज कैप की कंपनी में, शेयर बाज़ार के माध्यम से सीधे निवेश करना चाहते है तब आपके पास अपना एक डिमेंट खाता होना आवश्यक है | इसके लिए आप किसी भी ब्रोकर कंपनी से अपना एक डीमेट अकाउंट खोल सकते है | इसके बाद अपने डीमेट खाते में लार्ज कैप की कंपनी में बड़ी आसानी से निवेश कर पाएंगे |

लार्ज कैप फंड में निवेश करके / By investing in large cap funds

म्यूचुअल फंड के सेक्टर में कार्य करने वाली AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनिया), लार्ज कैप बन चूँकि कंपनी का एक पोर्टफोलियो तैयार करते है जिसे लार्ज कैप फंड के नाम से या ब्लूचिप फंड के नाम से जाना जाता है | आप किसी भी लार्ज कैप फंड या ब्लूचिप फंड में निवेश कर लार्ज कैप कंपनी के ग्रोथ का लाभ ले सकते है |

निफ्टी 50 के ETF में निवेश करके (By investing in Nifty 50 ETF)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(National Stock Exchange) के टॉप 50 कंपनियों के समूह के सूचकांक को निफ्टी 50 कहा जाता है | अतः यदि आप निफ्टी में निवेश कर रहे है तो इसका अर्थ है कि आप NSE में लिस्टेड टॉप की 50 लार्ज कैप कंपनी में निवेश कर रहे है | हम सीधे निफ्टी 50 में निवेश नहीं कर सकते है | निफ्टी 50 में निवेश करने के लिए हमें निफ्टी 50 के ETF, NIFTYBEES में निवेश करना होगा | ये आपको निफ्टी 50 के इंडेक्स के समतुल्य रिटर्न प्रदान करता है | इसमें आप अपने डीमेट खाते से बड़ी आसानी से निवेश कर सकते है |

लार्ज कैप की कंपनी में निवेश के लाभ / Benefits of investing in large cap companies

लार्ज कैप की कंपनी में निवेश के निम्न लाभ है |

  • डिविडेंट यील्ड अधिक मिलना
  • कंपनी के एनालिसिस के लिए पुँराना रिकार्ड मौजूद होना |
  • लार्ज कैप में निवेश करने से रिस्क कम रहता है |

लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai in Hindi

  • इन कंपनी में निवेश करने से आपका पोर्टफोलियो स्टेबल रहता है |
  • कंपनिया अधिक लिक्विड होने के कारण खरीद बिक्री में आसान |

लार्ज कैप की कंपनी में निवेश के हानि / Loss of investment in large cap company

लार्ज मार्केट कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनी में निवेश जहाँ अनेको लाभ प्रदान करता है वही कुछ हानि भी है |

मध्यम रिटर्न:- लार्ज कैप की कंपनियों में ग्रोथ बहुत अधिक नहीं होती है | चूँकि कंपनी का शेयर लंबे समय में कंपनी के अर्निंग के अनुसार ग्रोथ करती है, इस कारण से लार्ज कैप की कंपनी में शेयर वैल्यू ग्रोथ मिड कैप तथा स्माल कैप की अपेक्षा कम मिलता है |

महंगे शेयर प्राइस:- लार्ज कैप के कंपनियों का शेयर कीमत आम तौर पर अधिक होता है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

मेरे प्रिय पाठकों, आज के इस लेख लार्ज कैप शेयर क्या है / Large Cap stocks kya hai Hindi में हम सबने जाना कि लार्ज कैप की कंपनी तथा लार्ज कैप शेयर किसे कहा जाता है, लार्ज कैप के कंपनी में निवेश कैसे किया जा सकता है के साथ साथ हम सबने लार्ज कैप के कंपनी में निवेश करने के लाभ तथा हानि को जाना |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको लार्ज कैप शेयर क्या है? से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment