टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi

पिछले कुछ दिनों से लगातार आईपीओ आते जा रहे है | इसी क्रम में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है | यह आईपीओ इस माह का पांचवा आईपीओ है | 

आज के इस लेख टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi में हम सब टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO के बारे में विस्तार से जानेंगे | हम जानेंगे कि कंपनी किस क्षेत्र में कार्य करती है, कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है, कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा से साथ-साथ कंपनी के आईपीओ से सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से अध्ययन करेंगे |

Table of Contents

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited कंपनी का इतिहास

टाटा टेक्नोलॉजीज(Tata Technologies) कंपनी की स्थापना 33 वर्ष पहले वर्ष 1989 में किया गया था, जिसका मुख्यालय पुणे में है | यह कंपनी भारत सहित 25 देशों में कार्य कर रही है | कंपनी के पास 11000 से भी अधिक कर्मचारी है, जो  25 अलग-अलग देशों में कार्य कर रहे है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi

टाटा ग्रुप लगभग 19 वर्षो बाद अपने किसी सहयोगी कंपनी का आईपीओ ला रही है | इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा ग्रुप में TCS का आईपीओ लेकर आई थी | 

सेबी को अर्जी कब दिया गया

टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लाने के लिए बाज़ार नियामक सेबी अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(Securities and Exchange Board of India-SEBI) के पास 9 मार्च 2023 को अपने दस्तावेज(DHRP – ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा कर दिया गया है | 

टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी क्या करती है

यह टाटा मोटर्स की एक सहयोगी कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस के क्षेत्र में कार्य करती है | इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग और डिज़ाइनिंग, software product , निर्माण , शिक्षा  के साथ साथ ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज में भी कंपनी कार्य करती है | म्यूचुअल फंड के प्रकार

OFS करेंगे मौजूदा स्टेकहोल्डर्स

टाटा टेक्नोलॉजीज(Tata Technologies) के नए शेयर जारी नहीं किये जा रहे है बल्कि यह पूरी तरह से OFS होगा, जिसमे टाटा मोटर्स तथा दो अन्य शेयर धारकों की तरफ से कुल 60,850,278 शेयरों की बिक्री की जाएगी | इस OFS के जरिये टाटा मोटर्स 81133706 इक्विटी शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 9716853 इक्विटी शेयर तथा टाटा कैपिटल 4858425 इक्विटी शेयर बेचेगी | अब तक इस कंपनी का 74.42% हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है |

कंपनी की वित्तीय हालत(Financial Position Of The Company)

    वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले तीन तिमाही में कंपनी ने 3011.8 करोड़ रुपये का रिवेन्यु(15.5% सालाना ग्रोथ) तथा कंपनी का लाभ 407.5 करोड़ रहा | कंपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 का फाइनल रिजल्ट अगली तिमाही में पेश करेगी | 

विवरण30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 2022
Assets5,142.425,201.494,218.00
Revenue2,587.424,501.933,578.38
Profit After Tax351.90624.04436.99
OPM 19%18%
Net Worth2,853.13 2,989.472,280.16
Reserves and Surplus2,455.292,605.602,028.93

Tata Technologies IPO Lot Size

कंपनी के आईपीओ का प्राईस बैंड ₹475-₹500 रुपये है | अतः यदि आपको कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना है तो आपको 475 रूपये से 500 रुपये के मध्य में बोली लगाकर आवेदन करना होगा | कंपनी के एक लॉट में 30 शेयर है | अतः रिटेल निवेशक को अपर प्राईस बैंड पर कम से कम 30×500= 15,000 /- निवेश करना होगा | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)130₹15,000
रिटेल निवेशक (Max)13390₹195,000
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14420₹210,000
एस- एचएनआई(अधिकतम)661980₹990,000
बी- एचएनआई(न्यूनतम)672010₹1,005,000

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के आईपीओ का टाइमलाइन 

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ / Tata Technologies Limited IPO का आईपीओ दिनांक Wednesday, November 22, 2023 को खुलेगा तथा Friday, November 24, 2023 तक खुला रहेगा | टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग 05 दिसम्बर, 2023 को होगा | 

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 22 नवम्बर, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवम्बर, 2023
आबंटन की तिथि 30 नवम्बर, 2023
रिफंड की तिथि 01 दिसम्बर, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 04 दिसम्बर, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 05 दिसम्बर, 2023

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ की संरचना

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित ऑफर का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित है | इसे निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यूका 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 22 नवम्बर, 2023 को खुलेगा लेकिन कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है | आज दिनांक 19/11/2023 को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 403 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |

इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी का शेयर 903 रूपये के आस पास लगभग 80 प्रतिशत के प्रीमियम पर शेयर बाज़ार में लिस्ट हो सकता है | सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी का शेयर 05 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होना आरंभ हो जायेगा | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है | टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है |

आईपीओ का अलॉटमेंट

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO के प्रमुख तथ्य

  • कंपनी का आईपीओ 22 नवम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 24 नवम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 05 दिसम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत 3,042.51 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर अपना हिस्सा कम करने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private Ltd है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी अभी छोटी है | कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 26 प्रतिशत का रेवेन्यु ग्रोथ दर्ज किया था | कंपनी अपने आईपीओ को 32.53 के PE पर ला रही है जो निवेशकों के दृष्टिकोण से सही है | यदि आप कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन कर रहे है तो आईपीओ के अलॉटमेंट के पश्चात शेयर बेच कर लाभ बुक कर सकते है | लेकिन यदि आपने कंपनी के ग्रोथ को देख कर आईपीओ में आवेदन किया है तब आप लंबे समय तक निवेशित रहकर कंपनी के ग्रोथ का लाभ ले सकते है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी क्या करती है

यह टाटा मोटर्स की एक सहयोगी कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस के क्षेत्र में कार्य करती है | इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग और डिज़ाइनिंग, software product , निर्माण , शिक्षा के साथ साथ ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज में भी कंपनी कार्य करती है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ कब खुलेगा?

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ / Tata Technologies Limited IPO का आईपीओ दिनांक Wednesday, November 22, 2023 को खुलेगा तथा Friday, November 24, 2023 तक खुला रहेगा |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 22 नवम्बर, 2023 को खुलेगा लेकिन कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है | आज दिनांक 19/11/2023 को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 350 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details In Hindi के इस लेख में हम सबने टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारे सब कुछ विस्तार से जाना | हम सबने जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब ला रही है, इसके आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी, इस आईपीओ का लिस्टिंग गेन कितना है, आदि | 

मै आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर हमें मेल कर सकते है | 

आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment