इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है?

दोस्तों अब तक हम सबने एकल कैंडलस्टिक पैटर्न के मारुबोजू कैंडल स्टिक पैटर्न, डोजी कैंडल स्टिक पैटर्नहैमर कैंडल स्टिक पैटर्न, शूटिंग स्टार कैंडल स्टिक पैटर्न तथा हैंगिंग मैन कैंडल स्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन किया है | मै आशा करता हूँ कि इन एकल कैंडल स्टिक पैटर्न के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे | अब आपको इन पैटर्न के आधार पर ट्रेडिंग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |

आज के इस लेख में हम सब इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) को विस्तार से जानेंगे | आज के इस लेख में हम जानेंगे कि इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, इसका आकार कैसा होता है, इसका निर्माण कहाँ होता तथा इस पैटर्न के पीछे ट्रेडर की सायकोलॉजी क्या होती है | इसके अलावा हम जानेंगे कि एक ट्रेडर को इस पैटर्न में कब इंट्री लेना चाहिए तथा टार्गेट, स्टॉप लॉस कहा लगाना चाहिए |

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) को समझने से पहले हम जानेंगे कि इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) क्या होता है? सेबी क्या है ? विस्तार से

Table of Contents

इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle)

इस कैंडल में बॉडी निचे की तरफ होता है तथा कैंडल का अपर शैडो बॉडी के दुगने से अधिक होता है अर्थात जब किसी कैंडल में बॉडी निचे की तरफ होती है तथा अपर शैडो, बॉडी के दुगने से भी अधिक होता है तब इस प्रकार के कैंडल को इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) कहा जाता है |

इस कैंडल में लोअर शैडो या तो बहुत छोटी होती है या नहीं होती है | इस कैंडल में लोअर शैडो का न होना या छोटा होना यह दर्शाता है बुल्स ने शेयर के कीमत को कमजोर नहीं होने दिया है तथा निचे गिरावट होने के बाद एक्टिव होकर खरीदारी करने लगे तथा शेयर को ऊपर लेकर आ गए | ट्रेंड के रिवर्स होने का संकेत यही से मिल जाता है |

यह कैंडल ट्रेंड रिवर्शल होता है जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदल देता है | इस कारण से इस कैंडल का निर्माण सामान्यतः डाउन ट्रेंड में चल रहे रहे शेयर के बॉटम में होता है | यह कैंडल लाल या हरा हो सकता है | चूँकि यह यह एक बुलिश कैंडल है अतः यदि इस कैंडल का निर्माण हरे रंग में होता है तब पैटर्न का रिजल्ट बेहतर होता है | इसका आकार एक उल्टे हथौड़े(हैमर) की तरह होता है इस कारण से इसे इनवर्टेड हैमर या उल्टा हथौड़ा कैंडल कहा जाता है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) की विशेषताएं:-

  • इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) में बॉडी निचे तथा छोटी होती है 
  • इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) में अपर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक बड़ा होता है | 
  • जिस दिन चार्ट में इस कैंडल का निर्माण होता है उस दिन शेयर की ओपनिंग गैप डाउन होती है |
  • इस कैंडल में लोअर शैडो या बहुत छोटा होता है या तो नहीं होता है |
  • इस कैंडल में अपर शैडो जितना बड़ा होता है, बुल्स उतने ही शक्तिशाली होते है |
  • इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) लाल या हरा दोनों रंग का हो सकता है | लेकिन हरे रंग का कैंडल अधिक शक्तिशाली होता है |
  •  डाउन ट्रेंड के बॉटम पर इस कैंडल के निर्माण के बाद यदि कोई बुलिश कैंडल बनता है तब इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) की पुष्टि हो जाती है |
  • यह एक बुलिश कैंडल है जिसके निर्माण के बाद ट्रेडर तेज़ी में ट्रेड लेने के लिए तैयार हो जाता है |

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है ?

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है, जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदल देता है | जब किसी डाउन ट्रेंड के बॉटम में इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) कहा जाता है | 

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है ?

इस पैटर्न के निर्माण हो जाने के बाद ऐसा माना जाता है कि अब मंदी का दौर या समाप्त हो गया है तथा अब तेज़ी का दौर आरंभ होने वाला है | इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण चार्ट के बॉटम पर होना अत्यंत आवश्यक है | यदि इस कैंडल से पहले या इस कैंडल के बाद की कोई कैंडल इस इनवर्टेड हैमर कैंडल  का low ब्रेक कर निचे चला जाय तो इसे इनवर्टेड हैमर कैंडल पैटर्न का फेलियर माना जायेगा तथा ऐसे में ट्रेड नहीं लिए जाता है | अपने पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन कैसे करें ?

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) की पहचान कैसे करें:

चूँकि यह कैंडल डाउन ट्रेंड के बॉटम पर बनता है, इस कारण से इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) की पहचान करने के लिए आपको ऐसे शेयर की तलाश करनी चाहिए जो डाउन ट्रेंड में चल रहा हो |

अब निचले भाग में एक ऐसे कैंडल की तलाश करें जिसका बॉडी निचे की तरफ हो तथा अपर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक हो यदि इस प्रकार का कैंडल आपको चार्ट पर मिल जाये तब आपको मान कर चला चाहिए कि यह एक इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) है |

यदि इस इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) के ठीक बाद बनने वाली कैंडल ऐसी हरी कैंडल बनती है जो इनवर्टेड हैमर कैंडल का low ब्रेक न करें तब इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का कन्फर्मेशन हो जाता है | बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-

जब कंपनी का शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहा होता है तब ज्यादातर निवेशक डर कर बाहर निकलना चाहते है जबकि निवेश करने का यही सही समय होता है | जब कोई शेयर डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रहा होता है तब शेयर गिरते-गिरते ऐसे लेवल पर आ जाता है जब शेयर की कीमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू(Intrinsic Value) या फेयर वैल्यू से निचे आ जाती है | इस स्थिति में निवेशक तथा ट्रेडर को शेयर की कीमत लुभावनी(Attractive) लगने लगती है |

ऐसे में जब कंपनी का शेयर अपने बॉटम पर होता है तब पहले तो बियर्स शेयर में बिकवाली कर गैप डाउन ओपन करते है | लेकिन शेयर की कीमत लुभावना होने के कारण बुल्स शेयर में खरीदारी करने लगते है जिस कारण से शेयर की कीमत ऊपर आ जाती है | लेकिन फिर प्रॉफिट की बुकिंग आ जाने के कारण शेयर अपने ओपन प्राइस के आस पास आ जाती है तथा वही क्लोजिंग दे देती है | 

चूँकि शेयर की कीमत लुभावनी(Attractive) है अतः यदि अगले दिन भी शेयर खुलने के बाद तेज़ी दिखाए तथा हरे कैंडल का निर्माण करें, तब ट्रेंड रिवर्शल कन्फर्म हो जाता है | इस प्रकार से दिन प्रतिदिन शेयर में खरीदारी आरंभ हो जाती है तथा शेयर समय दर समय ऊपर जाने लगता है | फ्लैग पैटर्न (Flag Pattern) क्या है ?

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में ट्रेड कब लें?

जब किसी डाउन ट्रेंड शेयर के बॉटम पर इनवर्टेड हैमर कैंडल (Inverted Hammer Candle) का निर्माण हो जाता है तब इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है | यदि इस इनवर्टेड हैमर कैंडल के बाद किसी ऐसे बुलिश कैंडल का निर्माण हो जाये जिसका low, इनवर्टेड हैमर कैंडल का low ब्रेक न करें तब इस पैटर्न को कन्फर्म पैटर्न तथा इस बुलिश कैंडल को पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है | 

जब इस बुलिश (पैटर्न कन्फर्मेशन) कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल, इस पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का हाई ब्रेक करके ऊपर निकल जाये तब ट्रेडर खरीदारी में अपना पोजिशन बनाते है | पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का हाई ब्रेक करने वाले कैंडल को एंट्री कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है |

हमने कई बुक तथा वेबसाइट का अध्ययन किया है जिसमें वे लोग इनवर्टेड हैमर कैंडल (Inverted Hammer Candle) का हाई ब्रेक होने के तुरंत बाद ट्रेड लेने की सलाह देते है जो सही नहीं है |

चूँकि इस पैटर्न की जानकारी शेयर बाज़ार में कार्य करने वाले लगभग सभी को होता है | शेयर बाज़ार में कार्य करने वाले बड़े – बड़े ट्रेडर या निवेशक या प्रमोटर, कभी कभी छोटे तथा मझले ट्रेडर को फ़साने के लिए पहले इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण करते है इसके बाद ट्रेडर को खरीदारी में ट्रेड लेने के लिए उत्साहित करते है | जैसे ही छोटे तथा मझले ट्रेडर खरीदारी में ट्रेड ले लेते है वैसे ही शेयर में बड़ी बिकवाली कर सबका स्टॉप लॉस काट देते है और अपना बड़ा मुनाफा बना लेते है |

प्रमोटर के इन्ही चाल से बचने के लिए जब तक पैटर्न में एंट्री कन्फर्मेशन वाली कैंडल का निर्माण न हो जाये तब तक ट्रेड  लेना उचित नहीं है और न ही खतरे से खाली  है | कंसोलिडेशन पैटर्न (Consolidation Pattern) क्या है ?

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में टार्गेट कहाँ सेट करें?

किसी भी पैटर्न में ट्रेड लेने के बाद अब बारी आती है कि हम ट्रेड का टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाये | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में ट्रेडर अपना टार्गेट सामान्यतः इनवर्टेड हैमर कैंडल के low तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना, एंट्री पॉइंट से ऊपर लगाते है | 

आईये इसे एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते है:-

इस उदाहरण के लिए हम मान कर चलते है कि इनवर्टेड हैमर कैंडल का low 80 रुपये पर तथा हाई 84 रुपये के लेवल पर है | इसके बाद बनने वाली बुलिश कैंडल (कन्फर्मेशन कैंडल) का low 83 रुपये तथा हाई 86 रुपये के लेवल पर है |

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में टार्गेट कहाँ सेट करें?

अब हम मान लेते है कि ट्रेड में एंट्री का संकेत देने वाली कैंडल, बुलिश कैंडल(कन्फर्मेशन कैंडल) के हाई(86) को ब्रेकआउट कर ऊपर निकल जाती है तब ट्रेड में एंट्री लेने के बाद

ट्रेडर का टार्गेट = एंट्री पॉइंट का लेवल + (एंट्री पॉइंट का लेवल – इनवर्टेड हैमर कैंडल का low)

ट्रेडर का टार्गेट = 86 + (86 – 80)

ट्रेडर का टार्गेट = 86 + 6

ट्रेडर का टार्गेट = 92 रुपये |

अर्थात इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 92 रुपये के लेवल पर लगायेंगे | 

यदि आप सेफ ट्रेडर है तब आप उपरोक्तानुसार 1:1 का टार्गेट लेकर अपना प्रॉफिट बुक कर सकते है | लेकिन यदि आप बड़ी मात्रा में ट्रेड करते है तथा आप अपने टार्गेट को बड़ा बनाना चाहते है तब हमारे पास आपके लिए एक युक्ति है जिसका प्रयोग कर आप अपने ट्रेड का टार्गेट बड़ा कर सकते है |

इसके लिए आपको 1:1 का टार्गेट मिल जाने के बाद 50 प्रतिशत प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए | शेष को होल्ड किये रहिये तथा शेयर के चार्ट पर अपनी नज़रे बनाये रखे | जब आपको चार्ट के छोटे टाइम फ्रेम पर कोई ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई दे तब आप ट्रेड से एग्जिट कर अपने लाभ को बुक कर सकते है | ऐसे में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस ट्रेल करते रहते है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें?

किसी भी पैटर्न में ट्रेड लेने के बाद ट्रेडर को सबसे पहले स्टॉप लॉस को सेट करना चाहिए | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस इनवर्टेड हैमर कैंडल का low लगाना चाहिए | उपरोक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 80 रुपये के लेवल पर लगायेंगे | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

इंवर्टेड हैमर कैंडल और शूटिंग स्टार कैंडल में अंतर (Difference between Inverted hammer candle and Shooting star candle)

चूँकि इनवर्टेड हैमर कैंडल तथा शूटिंग स्टार कैंडल का आकार बिलकुल एक समान होता है जिस करण से कई ट्रेडर इनके पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति में बने रहते है |

इंवर्टेड हैमर कैंडल और शूटिंग स्टार कैंडल में अंतर (Difference between Inverted hammer candle and Shooting star candle)

तो आईये आज इस सारणी के माध्यम से हम इन दोनों कैंडल में अंतर को स्पष्ट कर लेते है | आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

क्रम संख्याइनवर्टेड हैमर कैंडलशूटिंग स्टार कैंडल
1इस कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर होता है |इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है |
2यह एक बुलिश ट्रेंड रिवर्शल कैंडल है |यह एक बेयरिश ट्रेंड रिवर्शल कैंडल है |
3इस कैंडल के निर्माण के बाद ट्रेडर बेयरिश दौर का अंत मान कर चलता है |इस कैंडल के निर्माण के बाद ट्रेडर तेज़ी के दौर का अंत मान कर चलता है |
4इस कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल का बुलिश होना अत्यंत अवशयक है |इस कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल का बेयरिश होना अत्यंत अवशयक है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

जब किसी कैंडल में बॉडी निचे की तरफ होती है तथा अपर शैडो, बॉडी के दुगने से भी अधिक होता है तब इस प्रकार के कैंडल को इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) कहा जाता है | जब किसी डाउन ट्रेंड के बॉटम में इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) कहा जाता है |

हैमर कैंडल का मतलब क्या होता है?

हैमर कैंडल का अर्थ है की हथौड़े के आकार का कैंडल | अर्थात जब किसी कैंडल का आकार हैमर के आकार का हो जाता है तब इसे हैमर कैंडल कहा जाता है | यह एक बुलिश कैंडल होता है जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदल देता है |

एक उल्टा हथौड़ा मोमबत्ती एक uptrend पर क्या मतलब है?

एक उल्टा हथौड़ा मोमबत्ती में बॉडी निचे की तरफ होता है तथा कैंडल का अपर शैडो बॉडी के दुगने से अधिक होता है अर्थात जब किसी कैंडल में बॉडी निचे की तरफ होती है तथा अपर शैडो, बॉडी के दुगने से भी अधिक होता है तब इस प्रकार के कैंडल को इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle) कहा जाता है | इस कैंडल में लोअर शैडो या तो बहुत छोटी होती है या नहीं होती है | यह बुलिश ट्रेंड रिवार्शल पैटर्न है |

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में टार्गेट कहाँ सेट करें?

किसी भी पैटर्न में ट्रेड लेने के बाद अब बारी आती है कि हम ट्रेड का टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाये | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में ट्रेडर अपना टार्गेट सामान्यतः इनवर्टेड हैमर कैंडल के low तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना, एंट्री पॉइंट से ऊपर लगाते है |

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें?

किसी भी पैटर्न में ट्रेड लेने के बाद ट्रेडर को सबसे पहले स्टॉप लॉस को सेट करना चाहिए | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस इनवर्टेड हैमर कैंडल का low लगाना चाहिए |

सारांश(Summary):-

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है ? में हम सबने जाना कि इनवर्टेड हैमर कैंडल क्या होता है, इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, इसके निर्माण के पीछे ट्रेडर की कौन सी सायकोलॉजी कार्य करती है | इसके साथ हम सबने जाना कि इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाते है |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

3 thoughts on “इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है?”

  1. What’s up friends, its fantastic piece of writing on the topic of tutoringand
    fully defined, keep it up all the time.

    Reply

Leave a Comment