एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड / Aeroflex Industries Limited IPO Full Details in Hindi

यदि आप शेयर बाज़ार में कार्य करते है या आप आईपीओ में निवेश कर बड़े-बड़े मुनाफा बनाने के शौक़ीन है, तब आपके लिए एक अच्छी खबर है | मेरे प्रिय पाठकों माह अगस्त में अब तक Concord Biotech Limited  तथा SBFC Finance Limited, TVS Supply Chain Solutions Limited तथा Pyramid Technoplast Limited के चार शानदार आईपीओ बाज़ार में आ चुके है | अब अगस्त माह का पाचवां आईपीओ Aeroflex Industries Limited कंपनी लेकर आ रही है | कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड / Aeroflex Industries Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Aeroflex Industries Limited के बारे में :-

मेटालिक फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) की स्थापना वर्ष 1993 में किया गया था | Aeroflex Industries Limited कंपनी टीयूवी नॉर्ड जर्मनी द्वारा प्रमाणित एक “ISO 9001-2015” कंपनी है |

कंपनी को पहले सुयोग इंटरमीडिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में कंपनी का नाम बदल कर एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया | एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का विनिर्माण तलोजा, नवी मुंबई में स्थित है जो लगभग 3,59,528 वर्ग फीट में फैला हुआ है |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) IPO Full Details in Hindi

कंपनी के प्रोडक्ट कैटलॉग 1700 से अधिक उत्पाद शामिल है | कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट को निम्न 5 वर्गो में विभाजित किया है | 

  • नालीदार स्टेनलेस स्टील नली(CORRUGATED STAINLESS STEEL HOSE),
  • डबल इंटरलॉक लचीली धातु की नलियां(DOUBLE INTERLOCK FLEXIBLE METAL HOSES),
  • समग्र नली(COMPOSITE HOSE),
  • स्टेनलेस स्टील नली असेंबलियाँ(STAINLESS STEEL HOSE ASSEMBLIES),
  • पीटीएफई नली(PTFE HOSE),

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी वैश्विक स्तर पर लचीले होज की अग्रणी कंपनी है | कंपनी अपने प्रोडक्ट को 80 से अधिक देशों में निर्यात करती है | कंपनी उच्च क्षमता का होज निर्माण करती है जिनमे उच्च तापमान के साथ-साथ झटका तथा वाइब्रेशन को सहन करने क्षमता होती होती है |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) IPO Full Details in Hindi

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | Aeroflex Industries Limited कंपनी  का आईपीओ 22 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 24 अगस्त, 2023 शाम 5 बजे आईपीओ की खिड़की बंद हो जायेगी | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 22 अगस्त से 24 अगस्त 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹102 से ₹108 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 1 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी इस इश्यू के माध्यम कुल 32,500,000 शेयर बेचने की तैयारी में है | आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर इन शेयरों की कुल कीमत 351.00 Cr. रुपये बनती है | इनमे से 15,000,000 शेयर फ्रेश इश्यू है | अर्थात कंपनी 15,000,000 नए शेयर जारी करेगी | इश्यू का शेष शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी की वित्तीय हालत 

कंपनी ने FY 21 में ₹145 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY 22 में 66 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹241 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय वर्ष में 12 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹270 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹145 करोड़₹241 करोड़₹270 करोड़
Sales Growth (%)6612
OPM (%)1520
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 6.01 करोड़₹27.51 करोड़₹30.15 करोड़
ROCE (%)1736
कर्ज (Borrowing)53.0739.1345.01

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹6 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष में 358.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹27.51 करोड़ रुपये हो गयी | यह मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 9.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹30.15 करोड़ रुपये हो गयी |

कंपनी अपने रेवेन्यु तथा लाभ में साल दर साल बेहतर तरीके से ग्रो कर रही है | लेकिन वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्लोबल महंगाई बढ़ जाने के कारण कंपनी का रेवेन्यु तथा लाभ प्रभावित हो गया है | यदि कंपनी इसी रफ़्तार से ग्रोथ दर्ज करती रही तो कंपनी आने वाले दिनों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger रिटर्न प्रदान कर सकती है |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी का आईपीओ दिनांक 22 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 24 अगस्त, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 22 अगस्त से 24 अगस्त, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 29 अगस्त, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 31 अगस्त, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे तथा 01 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 22 अगस्त, 2023मंगलवार
आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
आबंटन की तिथि 29 अगस्त, 2023मंगलवार
रिफंड की तिथि 30 अगस्त, 2023बुधवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 31 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 01 सितम्बर, 2023शुकवार

आईपीओ का लॉट साइज़ (Aeroflex Industries Limited) IPO Lot Size)

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 130 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत 14,040 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹1,96,560 रुपये है |

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1130₹14,040
रिटेल निवेशक (Max)141,820₹196,560
एस- एचएनआई(न्यूनतम)151,950₹210,600
एस- एचएनआई(अधिकतम)719,230 ₹996,840
बी- एचएनआई(न्यूनतम)729,360₹1,010,880

Aeroflex Industries Limited कंपनी आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कहाँ करेगी?

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग अपने कर्ज को उतारने में करेगी | शेष पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को सुधारने में करेगी | रिवर्स स्टॉक स्प्लिट क्या है?

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) के आईपीओ में आरक्षण

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | 

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

GMP(Grey Market Premium) of Aeroflex Industries Limited

किसी कंपनी का GPM क्या होता है? सामान्यतः किसी कंपनी के आईपीओ का GMP अर्थात ग्रे मार्केट प्रीमियम का ट्रेडिंग आईपीओ खुलने के 4-5 दिन पहले से शुरू होता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है |

आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी के आईपीओ का GMP फिलहाल ₹19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 108 + 62 अर्थात 168 रुपये पर 57 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | शेयर बाज़ार के चार्ट

Aeroflex Industries Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Aeroflex Industries Limited) कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |

Pyramid Technoplast Limited IPO Full Details in Hindi

Pyramid Technoplast Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु:-

  • कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 24 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 01 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹351 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private Ltd  है |

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं | देखा जाय तो कंपनी का साइज़ अभी बहुत छोटा है | तथा कंपनी का प्रॉफिट भी तेज़ी से ग्रो कर रहा है | 

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

एक स्माल कैप की कंपनी में रेवेन्यू तथा लाभ में फ्लक्चुएशन(Fluctuation) होता रहता है | लेकिन यदि कंपनी का ग्रोथ रेट बेहतर होता है तो कंपनी को अच्छा माना जाता है | ऐसी कंपनिया समय दर समय तेज़ी से ग्रो करती है जिसका लाभ निवेशक को शेयर वैल्यू ग्रोथ के रूप में मिलता है |

कंपनी का GMP तथा फंडामेंटल अच्छे नज़र आ रहे है | इस लिहाज से देखा जाय तो आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | यदि आप केवल लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन कर रहे है तो आप लिस्टिंग गेन का लाभ लेकर निकल सकते है लेकिन यदि आप लंबे समय तक के लिए निवेश करना चाहते है तो आप बिलकुल होल्ड कर सकते है |

B07L5WDVZM.01. SCLZZZZZZZ SX500

 

 

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

 

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड / Aeroflex Industries Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि Aeroflex Industries Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

5 thoughts on “एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड / Aeroflex Industries Limited IPO Full Details in Hindi”

  1. Hi there! I just wanted to ask if you ever have any issues with hackers?

    My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing several weeks of hard work
    due to no data backup. Do you have any methods to protect against hackers?

    Reply
  2. Amazing! This blog looks exactly like my old
    one! It’s on a completely different subject but it has
    pretty much the same page layout and design. Outstanding choice of colors!

    Reply

Leave a Comment