सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

दोस्तों, क्या आप भी सोते सोते पैसे कमाना चाहते है तो आईये आज हम सब सोते-सोते पैसे कमाए / passive income ideas in india 2023 के इस लेख में सोते-सोते पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में जानते है |

हम सबने अपने परिवार तथा रिश्तेदारों से यही कहते सुना है कि एक नौकरी मिल जाये तो जीवन सुखमय कट जाएगी | लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी नौकरी आपको भूखे नहीं मरने देगी लेकिन ये आपको अमीर भी नहीं बना सकती है | यदि आपको अमीर बनना है तो आपके पास नौकरी के अलावा अन्य कमाई के साधन होना आवश्यक है | 

महान निवेशक वारेन बफेट सर का मानना है कि यदि आप सोते सोते पैसे कमाना नहीं सीख पाएंगे तो जीवन भर आपको काम करना पड़ेगा |

अब आप सोच रहे होंगे कि कोई व्यक्ति एक समय में एक ही जगह कार्य कर सकता है तो कमाई का साधन एक से अधिक कैसे हो सकता है | बिलकुल हो सकता है मेरे दोस्त | 

Table of Contents

सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

दुनियां भर में पैसे कमाने के तरीको को दो भागो में बाटा गया है | एक वो इनकम है जो आप जब तक कार्य करेगे तभी तक आपको पैसे मिलते है | दूसरा वो तरीका होता है जिसे आपको एक बार सेटअप कर लेते है लेकिन वो आपको हमेशा के लिए आपके इनकम का साधन बन जाता है | तो आईये इसे एक एक कर विस्तार से समझते है |

  • सक्रिय आय या एक्टिव इनकम (Active Invome)
  • निष्क्रिय आय या पैसिव इनकम (Passive Income)

सक्रिय आय या एक्टिव इनकम (Active Invome)

आपका वो इनकम जिसे कमाने के लिए आपको काम करना पड़ता है तथा जब तक काम करते रहेंगे तब तक आपको इनकम होता रहेगा | जब आप काम करना बंद कर देंगे तब आपका इनकम भी बंद हो जायेगा | इस प्रकार के कमाई के श्रोत को एक्टिव इनकम स्रोत कहा जाता है | नौकरी करना, दूकान पर कार्य करना, मजदूरी करना, समान बेचना आदि ये सभी एक्टिव इनकम के अंतर्गत आते है |

उदाहरण के लिए नौकरी ले लीजिये | आप जब तक नौकरी करते रहेंगे तब तक आपको वेतन मिलता रहेगा | जैसे ही आप काम करना बंद कर देंगे, वैसे ही आपको वेतन मिलना भी बंद हो जायेगा | दुनिया भर में ज्यादातर लोग इसी प्रकार के इनकम से अपना घर तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते है | कैंडलस्टिक पैटर्न

निष्क्रिय आय या पैसिव इनकम (Passive Income)

आपकी कमाई का वो जरिया जिसके लिए आपको हर समय काम करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपकी इनकम लगातार होती रहती है | इस प्रकार के इनकम के स्रोत को पैसिव इनकम (Passive Income) स्रोत कहा जाता है | इस इनकम के लिए आपको एक बार सेटअप करना होता है | इसके बाद ये सेटअप आपको लगातार इनकम देती रहती है | 

एक वो दौर था जब लोग एक एक्टिव इनकम से सारी खुशिया प्राप्त कर लेते थे लेकिन आज के दौर में केवल एक्टिव इनकम से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर पाना आसान नहीं है | आज के इस महंगाई के दौर में यह अत्यंत आवश्यक है कि आपके पास एक एक्टिव इनकम सोर्स होने के साथ-साथ पैसिव इनकम का सोर्स  भी हो  है |

पैसिव इनकम ऐसा इनकम का साधन है जो आपको सोते-सोते पैसे देता रहेगा | मतलब आप सोते रहे और पैसे आपके खाते में आते रहेंगे | क्या आप भी सोते-सोते पैसे कमाना कहते है तो आपको भी अपने एक्टिव इनकम सोर्स के साथ-साथ पैसिव इनकम (Passive Income) का विकल्प अवश्य रखना चाहिए |

वैसे तो आज के इस इन्टरनेट के दौर में पैसिव इनकम (Passive Income) के कई विकल्प मौजूद है | लेकिन आज के इस लेख में हम सब कुछ महत्वपूर्ण तथा सामान्यतः प्रयोग किये जाने पैसिव इनकम तरीको(passive income ideas) के बारे में विस्तार से समझेंगे | जिनका प्रयोग कर आप भी एक अलग सोर्स ऑफ़ इनकम बना सकते है | पैसिव इनकम के प्रमुख साधन निम्न है |

  • शेयर बाज़ार में निवेश करना(investing in stock market)
  • अपना ब्लॉग शुरू करके(by starting my own blog)
  • यूट्यूब चैनल शुरू करके(by starting a youtube channel)
  • अपनी प्रोपर्टी को किराए पर देकर(By renting your property)
  • रियल एस्टेट में निवेश करके(By investing in real estate)
  • अप्रत्यक्ष रूप से बिजनेस पार्टनर बनकर(By becoming indirect business partners)
  • Books या e-books बेच कर
  • वेंडिंग मशीन को स्थापित करके(By installing the vending machine)
  • अपनी कार किराए पर देकर(by renting your car)
  • खुद की एप्लीकेशन बनाकर(By creating your own application)
  • म्यूचुअल फण्ड में निवेश करके(by investing in mutual funds)
  • एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर(By creating an online course)
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके(By affiliate marketing)

शेयर बाज़ार में निवेश करना(investing in stock market)

पैसिव इनकम के तरीकों(passive income ideas) में सबसे पहले स्थान पर आता है, शेयर बाज़ार में निवेश कर इनकम करना | आप सब लोग शेयर बाज़ार के बारे में तो सुना ही होगा | वर्तमान परिदृश्य में शेयर बाज़ार में निवेश कर घर बैठे सोते-सोते पैसे बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है | भारत में अब भी मात्र 3 से 4 प्रतिशत व्यक्ति ही शेयर बाज़ार में कार्य करते है | लेकिन अब इंटरनेट के दौर में यह प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है | 

सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

शेयर बाज़ार में विभिन्न प्रकार कंपनी के शेयर लिस्टेड होते है | शेयर बाज़ार से पैसिव इनकम कमाने के लिए आपको शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद कंपनी के शेयर को खरीद कर अपने पोर्टफोलियों में रख लिया जाता है | जैसे-जैसे कंपनी ग्रो करती है, साल दर साल अपनी प्रॉफिट बढाती जाती है, वैसे-वैसे कंपनी के शेयर की कीमत ऊपर जाती रहती है | 

लेकिन शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाज़ार के बेसिक जानकारी को अच्छे से समझ लेना चाहिए | शेयर बाज़ार में निवेश करने के कुछ नियम है जिनका पालन करना आवश्यक है | शेयर बजार में निवेशक अपने पोर्टफोलियों में डायवर्सिफिकेशन कर शेयर को उसके सपोर्ट पर ख़रीदा जाता है | यदि आप शेयर बाज़ार से पैसिव इनकम (Passive Income) कमाना चाहते है तब आप उपरोक्त नियमो का पालन करते हुए शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहिए |

अपना ब्लॉग शुरू करके(by starting my own blog)

पैसिव इनकम के तरीकों(passive income ideas) में दुसरे स्थान पर आता है, अपना ब्लॉग बनाकर आर्टिकल पब्लिश करना | आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर अर्निंग कर सकते है | इसके लिए जिस सब्जेक्ट पर आपको महारथ हासिल हो, उस विषय से सम्बंधित ज्ञान वर्धक आर्टिकल लिख कर आपको, अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करना होता है | 

google पर सर्च करने पर आपके सामने जितने भी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में आते है वे सभी google खुद नहीं बनाता है | ये सभी वेबसाइट ब्लॉग लिखने वाले ब्लॉगर द्वारा लिखा गया तथा बनाया गया रहता है | इसमे ब्लॉगर अपनी वेबसाइट बनाकर इसे Google Adsence से Approval करा लेते है | ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर जितने लोग विजिट करते है उन्हें कुछ विज्ञापन दिखाए जाते है | इस विज्ञापन के दिखाने के बदले google हमें पैसे भुगतान करती है |

इसके लिए जरुरी है कि आप अपनी खुद की एक डोमेन खरीद कर अपनी वेबसाइट सेटअप कर ले, जो आज के दौर में 10 मिनट का कार्य है | वेबसाइट बना लेने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर ऐसे आर्टिकल पब्लिश करना होता, जिसकी लोगों को आवश्यकता हो |

इसके बाद अपनी वेबसाइट को google Search Console के माध्यम से google में लिस्ट करना होगा | अब, जब भी आपके आर्टिकल को कोई सर्च करता है तब आपके वेबसाइट उनके सामने खुलकर आ जायेगा | आपके वेबसाइट को जितने लोग खोलकर पढेंगे आपको उसी के अनुसार रेवेन्यू  मिलता रहेगा | 

आज कल कई ऐसे ब्लॉगर है जो 10 -12 लाख रुपये महीने के कमा लेते है | यदि आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते है तथा पैसिव इनकम (Passive Income) पाना चाहते है तो आप Youtube या google सर्च कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना कदम रख सकते है | डिविडेंट क्या है?

यूट्यूब चैनल शुरू करके(by starting a youtube channel)

पैसिव इनकम के तरीकों(passive income ideas) में तीसरे स्थान पर आता है, यूट्यूब चैनल बनाकर कंटेंट डालना | जब से मोटा भाई अर्थात मुकेश अम्बानी ने टेलीकॉम के सेक्टर में कदम रखा है तब से भारत में इंटरनेट की क्रांति आ गयी है | जब से इन्टरनेट की क्रांति आई है तब से वीडियो कंटेंट का चलन तेज़ हो गया है | इसके लिए Youtube एक बड़ा माध्यम है | Youtube पर कंटेंट बनाने के लिए आपको Youtube पर अपना एक चैनल बनाना होगा | 

यदि आपके चैनल पर ज्ञान वर्धक तथा सही जानकारी रहेगी तब लोग आपके विडियो को पसंद करेंगे तथा आपके चैनल को सब्स्क्राइब भी करेंगे | जब आपके चैनल के 1000 सब्स्क्राइबर हो जायेंगे तब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा |

आपका चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद आपके विडियो को जितना समय तक लोगो द्वारा देखा जायेगा | उसी अनुसार आपको पैसे मिलते रहेंगे | Youtube चैनल पर बहुत सरे ज्ञान बर्धक चैनल है जो अपने ज्ञान तथा अनुभव को Youtube वीडियो के माध्यम से शेयर करते है तथा बड़ा पैसा बना रहे है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स

अपनी प्रोपर्टी को किराए पर देकर(By renting your property)

पैसिव इनकम के तरीकों(passive income ideas) में चौथे स्थान पर आता है, कमरा या अपनी प्रोपर्टी को रेंट पर देना | आज कल किराये पर अपनी प्रोपर्टी देना भी एक इनकम का स्रोत बन गया है | इसके लिए लोग अपनी प्लाट को या कमरा तैयार कर जरूरतमंद को किराये पर दे देते है |

आज कल बड़े बड़े अमीर लोग जगह जगह पर जमींन लेकर प्लाट तैयार किये जाते है तथा इसे किराये पर अन्य व्यक्ति को दे देते है | इससे आपकी पैसिव इनकम (Passive Income) के रूप में एक्स्ट्रा इनकम की शुरुआत हो जाती है | स्टॉक स्प्लिट क्या है ?

रियल एस्टेट में निवेश करके(By investing in real estate)

पैसिव इनकम के तरीकों(passive income ideas) में पांचवे स्थान पर आता है, रियल एस्टेट में निवेश करना | रियल एस्टेट में निवेश करना भी एक प्रकार से पैसिव इनकम का स्रोत बन जाता है | पूरी दुनिया में जमीन सिमित है, लेकिन जनसँख्या लगातार बढती जा रही है |

सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

इस कारण जमीन की कीमत लगातार बढ़ती ही जाएगी | इसकी कीमत कभी कम नहीं होने वाली है | अतः जिनके पास पूंजी होती है वो मौका मिलते ही जमीन खरीद लेते है तथा जमीन के बढती कीमत का फायदा उठाते है | जब इन्हें उस जमीन की अच्छी कीमत मिलने लगती है तब वे इसे बेचकर मुनाफा कमा लेते है | रियल एस्टेट में निवेश करके अमीर कैसे बने?

अप्रत्यक्ष रूप से बिजनेस पार्टनर बनकर(By becoming indirect business partners)

पैसिव इनकम तरीको(passive income ideas) में छठे स्थान पर आता है, अप्रत्यक्ष रूप से बिजनेस पार्टनर बनना | यदि आप किसी एक्टिव इनकम के स्रोत से रेगुलर इनकम जनरेट कर रहे है तब आपके लिए कोई ओर बिज़नेस कर पाना आसान नहीं होगा | लेकिन हाँ आप किसी और के बिज़नेस में पार्टनरशिप कर बिजनेस का भागीदार बन सकते है | इससे आपको उस बिजनेस का कुछ हिस्सा मिल जायेगा | बिजनेस के ग्रोथ के साथ साथ आपके लगाये गए पैसे की वैल्यू भी बढती जाएगी | इस प्रकार आप बिना कोई बिज़नेस किये आपको उसका लाभ मिलता रहेगा | निवेश के 8 बेहतरीन साधन

Books या e-books बेच कर

अगर किसी सब्जेक्ट पर आपकी पकड़ बहुत अच्छी है तथा आप अपने इस ज्ञान को अन्य लोगों से शेयर करना चाहते है तब ये पैसिव इनकम (Passive Income) का सोर्स आपके लिए है | इसके लिए आप एक बुक लिख सकते है जिसे आप बाज़ार में बुक तथा इ-बुक के माध्यम से बेच सकते है |

यदि आप बुक लिखकर अपने अनुभव को बेचना चाहते है तब आपको एक publishar की आवश्यकता पड़ती है जो आपके लिखे गए बुक को प्रिंट कर अपने विभिन्न बुक स्टाल पर उपलब्ध करा देती है | इससे जब तक आपकी बुक बाज़ार में बिकती रहेगी तब तक आपको इनकम होती रहेगी | 

लेकिन यदि अपने बुक को आप ऑनलाइन बेचना चाहते है तब आपको न तो किसी publishar की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और न ही बुक की हार्ड कॉपी प्रिंट करने की आवश्यकता पड़ती है | आप अपने बुक को टाइप कराकर ऑनलाइन इ-बुक के माध्यम से बेच सकते है | इसके लिए instamojo जैसी कई वेबसाइट है जहाँ से आप अपने इ-बुक को घर बैठे बेच सकते है | इसमें भी आपकी जीतनी ऑनलाइन इ बुक बिकती रहेगी उतनी ही आपको इनकम होती रहेगी | 

वेंडिंग मशीन को स्थापित करके(By installing the vending machine)

पैसिव इनकम तरीको(passive income ideas) में आठवे स्थान पर आता है, वेंडिंग मशीन का सेटअप कर देना | मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट सर ने भी अपने बिजनेस के शुरुआती दिनों में वेंडिंग मशीन को स्थापित कर बड़ा मुनाफा कमाया था | आज कल कई प्रकार के वेंडिंग मशीन बाज़ार में उपलब्ध है | जैसे-कोल्ड ड्रिंक्स वेंडिंग मशीन, मिल्क वेंडिंग मशीन, स्नैक्स वेंडिंग मशीन इत्यादि | 

सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

यह एक प्रकार का मानव रहित दुकान होता है | आप इसे जहाँ पर इंस्टाल करेंगे, ये आपके सामान बेचने का कार्य खुद करती है | केवल आपको इस वेंडिंग मशीन के प्रोडक्ट को भरना रहेगा | जिस किसी व्यक्ति को जो भी सामान चाहिए, वो इसके लिए मशीन में पैसे डाल देंगे तथा वेंडिंग मशीन अपने आप ग्राहक को समान दे देगा |

वर्तमान परिवेश में भारत में इसका चलन अभी कम है लेकिन विदेशो में वेंडिंग मशीन का चलन जोरो पर है | भारत में वेंडिंग मशीन कहीकही देखे जाते है | इसका अर्थ है कि भारत में इस बिजनेस के बड़ा होने की अपार संभावना है |

वेंडिंग मशीन का बिजनेस भले ही शुरुआती दिनों में थोडा कठिन नज़र आये लेकिन एक बार सेटअप हो जाने के बाद ये पैसिव इनकम (Passive Income) का बड़ा साधन बन जाता है | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर

अपनी कार किराए पर देकर(by renting your car)

ये बड़ा ही प्रचलित पैसिव इनकम स्रोत है | इसके लिए हम एक कार खरीद लेते है तथा उसे अन्य किसी व्यक्ति को किराये पर दे देते है | इससे हमें जो भी किराया प्राप्त होता है उसे एक म्यूचुअल फंड में निवेश करते जाये | कुछ समय बाद हम कार के किराये से म्यूचुअल फंड में इतना रकम जमा कर पाएंगे कि एक और कार खरीद कर हम उसे भी किराये पर दे सकते है |

इस प्रकार आप अपने इस बिजनेस को दिन दोगुनी तथा रात चौगनी कर सकते है | यह बिज़नेस भारत में काफी प्रचलन में है | आप भी इस पैसिव इनकम (Passive Income) के साधन को बड़ी आसानी से सेटअप कर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है |

खुद की एप्लीकेशन बनाकर(By creating your own application)

पैसिव इनकम के तरीको(passive income ideas) में दसवें स्थान पर आता है, खुद की एप्लीकेशन बनाना | यदि आपने कोडिंग सिखा है तब ये पैसिव इनकम (Passive Income) का बेहतरीन साधन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है | इसके लिए आप कोडिंग कर कोई अपना पसंदीदा एंड्राइड एप्लीकेशन बना कर प्ले स्टोर पर लिस्ट कर सकते है | आपके इस एप्लीकेशन को जितने लोग प्रयोग करेंगे उस अप्लिकेशन में ऐड के अनुसार आपको राजस्व प्राप्त होता रहेगा | स्टॉप लॉस क्या है?

म्यूचुअल फण्ड में निवेश करके(by investing in mutual funds)

यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करने से डरते है तब आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर शेयर बाज़ार के शानदार रिटर्न का लाभ उठा सकते है | इसमें भी निवेश करने का तरीका बेहद आसान है | आज कल बाज़ार में बहुत सारे म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजमेंट कंपनिया है जो म्यूचुअल फंड में प्राप्त पूंजी को स्मार्ट तरीके से शेयर बाज़ार में निवेश करते है | 

सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023

निवेशक द्वारा मिले पूंजी को शेयर बाज़ार में स्मार्ट तरीके से निवेश करने के लिए AMC हर फंड के लिए अलग अलग एक फंड मैनेजर की नियुक्ति करती है | आपका फंड मैनेजर जितना अनुभवी होगा तथा स्मार्ट होगा आपको म्यूचुअल फंड से उतना ही बेहतर रिटर्न प्राप्त होगा |

अतः यदि आप सोते-सोते पैसे कमाना चाहते है तो आप म्युचुअल फंड में पैसे लगाकर आराम फरमा सकते है | कुछ सालों बाद जब आपकी पूंजी बड़ी बन जाये तब आप उससे SWP(Systematic Withdrawal Plan) का प्रयोग कर हर माह बैठे-बैठे सैलरी प्राप्त कर सकते है |

एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर(By creating an online course)

इस इनकम के स्रोत के लिए आवश्यक है की आप किसी एक विषय में दक्ष हो | आप जिस भी विषय में दक्ष हो तथा आप इसे अन्य व्यक्तियों को भी सीखान चाहते है तब आप इस साधन का चयन कर सकते  है | इसके लिए आप जो भी हुनर या शिक्षा लोगों को सिखाना चाहते है उसे एक विडियो में रिकार्ड कर आप इसे जरूरतमंद को सेल कर सकते है | 

इसे सेल करने के लिए आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी | इसके बाद आप इस कोर्स के सभी विवरण अपने वेबसाइट पर प्रदर्शित कर सकते है | इसके बाद जिस किसी को भी आपका यह कोर्स पसंद आयेगा वो आपको निर्धारित भुगतान कर आपसे वो विडियो खरीद लेंगे |

इसके लिए आपको एक बार अपने कोर्स की रिकर्डिंग करनी रहेगी | इसके बाद आप अनगिनत लोगों को अपनी विडियो भेज कर पैसे अर्न कर सकते है | फ्लैग पैटर्न (Flag Pattern) क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग करके(By affiliate marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ है कि किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना | इसके लिए भी आवश्यक है कि आपके पास या तो एक यूट्यूब चैनल हो या कोई एक वेबसाइट | इसमें लोग अमेजन पर या किसी अन्य वेबसाइट के अच्छे प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल प्रकाशित करते है या विडियो के माध्यम से उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है | 

जिस किसी को आपका यह इन्फार्मेशन पसंद आता है वो आपके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम उस प्रोडक्ट को खरीद लेते है | बदले में कंपनियां आपको अपने लाभ का कुछ हिस्सा प्रदान करती है | इस प्रकार आपको केवल एक उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है | लेकिन ये हमेशा के लिए एक इनकम का साधन बन जाता है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

पैसिव इनकम कैसे बनाएं?

शेयर बाज़ार में निवेश करना(investing in stock market)
अपना ब्लॉग शुरू करके(by starting my own blog)
यूट्यूब चैनल शुरू करके(by starting a youtube channel)
अपनी प्रोपर्टी को किराए पर देकर(By renting your property)
रियल स्टेट में निवेश करके(By investing in real estate)
अप्रत्यक्ष रूप से बिजनेस पार्टनर बनकर
Books या e-books बेच कर
वेंडिंग मशीन को स्थापित करके(By installing the vending machine)
अपनी कार किराए पर देकर(by renting your car)
खुद की एप्लीकेशन बनाकर(By creating your own application)
म्यूचुअल फण्ड में निवेश करके(by investing in mutual funds)
एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर(By creating an online course)
एफिलिएट मार्केटिंग करके(By affiliate marketing)

साइड इनकम कैसे करें?

साइड इनकम कमाने का एक मात्र तरीका है पैसिव इनकम को सेटअप करना | पैसिव इनकम वो इनकम होता है जिसका सेटअप आपको एक बार करना रहता है लेकिन ये आपको रेगुलर इनकम बनाकर देती रहती है |
जैसे - शेयर बाज़ार में निवेश करना(investing in stock market)
अपना ब्लॉग शुरू करके(by starting my own blog)
यूट्यूब चैनल शुरू करके(by starting a youtube channel) इत्यादि,

पैसिव इनकम कितने प्रकार के होते हैं?

पैसिव इनकम के प्रकार की निश्चित संख्या नहीं है | ऐसा इसलिए है क्यों कि इसकी संख्या लगातर बढ़ती जा रही है | फिर भी मुख्य पैसिव इनकम के तरीकों की बात करें तो इस लेख में कुल 13 आइडिया के बारे में विस्कितार से चर्चा किया गया है |

निष्क्रिय आय कैसे अर्जित करें?

निष्क्रिय आय या पैसिव इनकम को जनरेट करने के लिए आपको किसी एक पैसिव इनकम वाले साधन को सेटअप करना होगा | इसके लिए आपके पास कई सरे विकल्प मौजूद है जैसे - खुद की एप्लीकेशन बनाकर(By creating your own application), म्यूचुअल फण्ड में निवेश करके(by investing in mutual funds), एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर(By creating an online course) इत्यादि |

सोते-सोते पैसे कैसे कमाए?

दुनियां भर में पैसे कमाने के तरीको को दो भागो में बाटा गया है | एक वो इनकम है जो आप जब तक कार्य करेगे तभी तक आपको पैसे मिलते है | दूसरा वो तरीका होता है जिसे आपको एक बार सेटअप कर लेते है लेकिन वो आपको हमेशा के लिए आपके इनकम का साधन बन जाता है | तो आईये इसे एक एक कर विस्तार से समझते है |
1. सक्रिय आय या एक्टिव इनकम (Active Invome)
2. निष्क्रिय आय या पैसिव इनकम (Passive Income)

सक्रिय आय या एक्टिव इनकम (Active Invome) क्या है?

आपका वो इनकम जिसे कमाने के लिए आपको काम करना पड़ता है तथा जब तक काम करते रहेंगे तब तक आपको इनकम होता रहेगा | जब आप काम करना बंद कर देंगे तब आपका इनकम भी बंद हो जायेगा | इस प्रकार के कमाई के श्रोत को एक्टिव इनकम स्रोत कहा जाता है | नौकरी करना, दूकान पर कार्य करना, मजदूरी करना, समान बेचना आदि ये सभी एक्टिव इनकम के अंतर्गत आते है |

सारांश(Summary):-

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख सोते-सोते पैसे कमाए / passive income ideas in india 2023 में हम सबने सोते-सोते पैसे कमाने के कुल 13 आईडिया को विस्तार से जाना | ऐसा नहीं है कि सोते सोते पैसे कमाने के यही मात्र साधन है | आज हमने 13 उन पैसिव इनकम के आईडिया को जाना है जो ज्यदातर लोग प्रयोग कर रहे है या सर्वाधिक प्रचलन में है |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको सोते-सोते पैसे कमाए / passive income ideas से सम्बंधित यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

3 thoughts on “सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas in India 2023”

  1. जिसे भी ऑनलाइन पैसे कमाना है वो मुझसे संपर्क कर सकते है मेरे पास पैसिव इनकम के लिए बहुत सारे विकल्प है जिसे आप एक बार सेटअप करके अच्छा पैसा बिना कुछ किए हुए बना सकते है ।
    संपर्क के लिए आप मुझे 6390257425 पर व्हाट्सएप कर सकते है ।
    धन्यवाद

    Reply
  2. जबरदस्त मोटिवेट मिला हैं सर , मुझे भी शेयर मार्केट से जुड़ना है

    Reply

Leave a Comment