वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi

जब भी दुनिया के बड़े-बड़े अमीरों का लिस्ट जारी होता है तब उसमें से एक नाम वॉरेन बफेट (Warren Buffett) सर का भी होता है | वॉरेन बफेट (Warren Buffett) एक सामान्य परिवार से थे | लेकिन अपनी सूझ बूझ, समझदारी तथा पैसे कमाने की ललक के कारण आज वे दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में शामिल है | 

तो आईये आज के इस लेख वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi में हम सब ‘ओराकल ऑफ ओहामा’ कहे जाने वाले वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के जीवन दर्शन करते है तथा इन्हें सफलता के इस मुकाम पर पहुँचाने वाले कारको को समझने का प्रयास करते है |

Table of Contents

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) जीवन दर्शन

वॉरेन बफेट(Warren Buffett) सर का जन्म अमेरिका के ओहामा शहर के नेबरस्का नामक स्थान पर 30 अगस्त, 1930 को हुआ था | इनके पिता जी का नाम होवार्ड बफेट तथा माता जी का नाम लीला स्टॉल था | वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अपने पिता के अकेले पुत्र तथा दो बहने थी | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर

वॉरेन बफेट के पिता होवार्ड बफेट एक सामान्य परिवार से थे | होवार्ड बफेट एक शेयर ब्रोकिंग फर्म में सेल्स मैन कार्य करते थे | वर्ष 1929 में बड़ी मंदी के कारण शेयर ब्रोकिंग फर्म बंद हो गयी जिस कारण से इनके पिता श्री को अपनी जॉब गंवानी पड़ी | इसके बाद इन्होने खुद की एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म खोल दी | होवार्ड बफेट ने अपनी कमाई का बचत जिस बैंक में रखा था वो बैंक भी मंदी के कारण बंद हो गयी | जिस कारण इनका परिवार आर्थिक समस्या से घिर गया |

जब वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के उम्र के बच्चे खेल कूद का आनंद लेते थे तब Warren Buffett पुस्तक पढ़ने, नंबर के साथ खेलने के साथ-साथ छोटे छोटे बिज़नेस करने का शौक रखते थे | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रोज़ हिल एलीमेंट्री स्कूल(Rose Hill Elementary School) से पूरा किया था | इसके बाद इनके पिता जी को यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस के लिए चुना गया जिस कारण से इन्हें अपने आगे की शिक्षा के लिए परिवार सहित वाशिंगटन जाना पड़ा | वहां पर ऐलिस डील जूनियर हाई स्कूल में अपनी आगे की शिक्षा आरंभ की | बफेट सर ने स्नातक की उपाधि वुडरो विल्सन हाई स्कूल से वर्ष 1947 में प्राप्त किया | ट्रेडिंग कैसे सीखें ?

वॉरेन वफेट का विवाह एवं निजी जीवन

वर्ष 1952 वॉरेन वफेट ने सुसान थॉम्पसन(15 जून, 1932 – 29 जुलाई, 2004) नामक महिला से शादी कर ली | सुसान थॉम्पसन एक सामाजिक कार्यकर्ता थी जो अमेरिका में नागरिक अधिकार, गर्भपात अधिकार तथा जन्म नियंत्रण से लोगों को जागरूक करती थी | वफेट सर को सुसान थॉम्पसन से प्यार हो गया जिसके बाद इन्होने शादी कर ली |

शादी के बाद सुसान थॉम्पसन ने अपना नाम बदलकर सुसान बफेट कर लिया | सुसान बफेट से इन्हें तीन पुत्र प्राप्त हुए | इनका नाम सुसन एलिस, पीटर और हावर्ड है | सेबी कौन है?

लेकिन इनका रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं चल पाया | कुछ सालों बाद इनमे अनबन होने लगी इस कारण से वर्ष 1977 इनकी पत्नी सुसान ने इन्हें छोड़कर चली गयी | सुसान के चले जाने के बाद वे अपनी दोस्त ऐस्ट्रिड मेंक्स के साथ रहने लगे | जब इनकी पत्नी सुसान का देहांत(2004) हो गया तब वर्ष 2006 में अपने 76वें जन्मदिन पर अपनी दोस्त ऐस्ट्रिड मेंक्स के साथ वॉरेन वफेट ने शादी कर ली |

बफेट सर को ब्रिज खेलने का बड़ा शौक था | वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स तथा पाल एलन के साथ बारें बफेट सर ब्रिज(ताश का एक खेल) खेलते थे | लंबे समय तक निवेश करने के लिए शेयर

वॉरेन वफेट की का संक्षिप्त जीवनी

सवालजबाब
नामवॉरेन वफेट
उपनामओराकल ऑफ ओहामा
जन्म स्थानअमेरिका के नेबरस्का में
जन्म तिथि30 अगस्त, 1930
पत्नी का नामसुसान बफेट(1932 – 2004) 
दूसरी पत्नी का नामऐस्ट्रिड मेंक्स
पिता का नाम होवार्ड बफेट, 30 अप्रैल, 1964 मृत्यु
माता का नाम लीला स्टॉल
बच्चों का नाम सुसन एलिस, पीटर और हावर्ड
पेशानिवेशक, बिजनेस 
कंपनी का नाम बर्कशायर हेथवे
राष्ट्रीयतासंयुक्त राज्य अमेरिका
कुल नेटवर्थ118 बिलियन डॉलर

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) बिजनेस दर्शन 

कहते है कि कोई बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा, क्या करेगा इसके लक्षण बचपन में ही मिल जाते है | यह कथन वॉरेन बफेट (Warren Buffett) सर पर बिलकुल सटीक बैठती है | जब इनके बचपन के दिन थे तब अन्य बच्चे खेल कूद कर आनंद लेते थे लेकिन बफेट पुस्तक पढ़ने तथा नंबर के साथ खेलते थे | इन्हें इसी में आनंद मिलता था | 

वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi

इन्हें निवेश तथा व्यापार का शौक बचपन से ही था | जब वॉरेन बफेट लगभग 11 वर्ष के थे तब से वे घर-घर जाकर कोका कोला, च्युइंगहम तथा पत्रिकाए बेच कर अपना जेब खर्च निकालते थे | इसके अलावा जेब खर्च निकालने के लिए  इन्होने अखबार बांटने, गोल्फ बाल तथा स्टाम्प बेचने का भी कार्य किया है  | 

वॉरेन बफेट का पहला बिजनेस

जब वॉरेन बफेट नौ – दस वर्ष के थे तब उन्होंने एक पुस्तक पढ़ी थी जिसमें एक हजार डॉलर कमाने के 1000 तरीको के बारे बताया गया था | इसी पुस्तक में पिनबॉल के एक बिज़नेस के बारे में बताया गया था | इसमें पहले एक पिनबॉल लगाने की सलाह दी गयी | फिर इस पिनबॉल की कमाई से फिर नया पिनबॉल खरीदकर लगाने के बारे में बताया गया | इस प्रकार से कमाई तथा व्यापार बढ़ता जायेगा | आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम)

वॉरेन बफेट सर को यह बिज़नेस बहुत पसंद आया | इस पर बफेट सर ने अपना कैलकुलेशन करना आरम्भ कर दिया कि एक पिनबॉल मशीन कितने की आयेगी, एक पिनबॉल को कितने लोग प्रयोग कर सकते है तथा  एक पिनबॉल मशीन से वे कितनी कमाई कर सकते है | ये गणना करने के बाद इन्होने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहला पिनबॉल मशीन लेकर आये |

इस मशीन को वॉरेन बफेट सर ने हेयर ड्रेसर की दुकान में लगा दिया ताकि जो लोग वेटिंग में रहें वे पिनबॉल मशीन से खेलकर टाइम पास कर सके | पुस्तक के बताये अनुसार पिनबॉल से कमाए पूंजी से एक और पिनबॉल मशीन ले आये तथा इसे अन्य हेयर ड्रेसर की दुकान में लगा दिए | इस प्रकार से देखते ही देखते इनका यह बिजनेस चल निकला | आगे चलकर अपने इस बिजनेस को 1200 अमेरिकी डॉलर में बेचकर अपने बिजनेस की सफलता का परिचय दिया | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम

Warren Buffet की Benzamin Graham से मुलाकात

वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने इसके बाद अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई के लिए हावर्ड यूनिवर्सिटी में आवेदन किया लेकिन इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया | इसी बीच में बेंजामिन ग्राहम तथा प्रोफेसर डेविड डोड के बारे में पता चला जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे | वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने इनकी लिखी पुस्तक ‘Security Analysis’ पहले ही पढ़ रखी थी अतः इनके विचारो से प्रभावित होकर निवेश सीखने के लिए इन्होने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमीशन ले लिया |

बेंजामिन ग्राहम ने वैल्यू इन्वेस्टिंग की थ्योरी बनाई थी इस कारण इनको ‘फादर ऑफ़ वैल्यू इन्वेस्टिंग’ के नाम से जाना जाता है | बेंजामिन ग्राहम से वैल्यू इन्वेस्टिंग के हुनर को सीखने के बाद वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के जीवन शैली में बड़ा बदलाव आया | एडवांस/डिक्लाइन रेशियो

जब किसी कंपनी के शेयर किसी बाहरी कारण से या ग्लोबल सेंटिमेंट के कारण शेयर अपने इंट्रेंसिक वैल्यू से निचे आ जाती है तब इसमे निवेश करना वैल्यू ‘इन्वेस्टिंग’ कहलता है | ऐसे निवेशक शेयर की कीमत ऊपर जाने पर बेच कर अपना लाभ बुक कर लेते हैं |

इसके बाद वॉरेन बफेट (Warren Buffett) वैल्यू इन्वेस्टिंग करना आरंभ कर दिए | वे ऐसे कंपनी की तलाश करते जो ग्लोबल सेंटिमेंट के कारण या किसी अन्य कारण से कंपनी की वैल्यू में भारी गिरावट हो गयी हो | इन कंपनी के शेयर को खरीद कर होल्ड करते तथा जब कंपनी के शेयर में तेज़ी आती है तब वे शेयर को बेच कर लाभ बुक कर लेते थे | ऐसे करके वॉरेन बफेट ने खूब लाभ कमाया | कैंडलस्टिक पैटर्न

कुछ दिन बाद बेंजामिन ग्राहम ने वॉरेन बफेट को अपनी फर्म में जॉब ऑफर किया जिसे बफेट सर ने स्वीकार कर लिया तथा वहां पर कुछ सालों तक सिक्योरिटी पेनलिस्ट (Security Panelist) के रूप में कार्य किया | इसके लिए बफेट को 12000 डॉलर मिलते थे | लगभग 2 वर्षो तक वहाँ कार्य करने के बाद इन्होने नौकरी छोड़ दी तथा अपनी खुद का काम करना स्टार्ट कर दिया | त्रिभुज चार्ट पैटर्न (Triangle chart pattern)

बर्कशायर हेथवे (Berkshire Hathaway) में निवेश

वर्ष 1962 में वॉरेन बफेट ने देखा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी बर्कशायर हेथवे(Berkshire Hathaway) के ख़राब मैनेजमेंट के कारण कंपनी का शेयर डिस्काउंट में मिल रहे थे | बफेट सर ने सोचा कि जब कंपनी का मैनेज्म्नेट बदलेगा या जब कंपनी अपने शेयर को बाज़ार से डिलिस्ट करेगी तब बड़ा मुनाफा बन जायेगा | इस सोच से बफेट सर ने धीरे-धीरे कंपनी में निवेश करना आरम्भ कर दिया |

वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi

जब कंपनी बर्कशायर हेथवे(Berkshire Hathaway) डिलिस्ट करने के लिए वॉरेन बफेट से पूछा कि वो अपना शेयर कितने रुपये पर बेचना चाहते है तब दोनों के मध्य में 11.5 डॉलर प्रति शेयर पर सहमति बन गयी | लेकिन जब कंपनी ने ऑफर लेटर दिया तो 11.37 डॉलर प्रति शेयर की दर थी | बफेट सर को यह विश्वासघात पसंद नहीं आई तथा वे अपने शेयर बेचने से साफ मना दिए | इसके साथ-साथ वे कंपनी के और शेयर खरीदने लगे | स्टॉप लॉस क्या है ?

कुछ समय बाद Warren Buffett इस कंपनी में अधिकतम शेयर होल्डर (majority shareholder) बन गए | इस कारण से वे अब बर्कशायर हेथवे के चेयरमैन बन गए | चेयरमैन बन जाने के बाद विश्वासघात/ वादाखिलाफी करने वाले पुराने मैनेजमेंट को इन्होने बाहर का रास्ता दिखा दिया |

चेयरमैन बन जाने के बाद इन्होने अपना पार्टनरशिप का बिजनेस बंद कर दिया तथा बर्कशायर हेथवे को एक होल्डिंग कंपनी में बदल दिए | इस प्रकार वे इस होल्डिंग कंपनी के जरिये दुसरे कंपनी के शेयर खरीदने लगे | कंसोलिडेशन पैटर्न 

वॉरेन बफेट के अन्य निवेश

वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम एक वैल्यू इन्वेस्टर थे जो सस्ती वैल्यूएशन के कंपनी को खरीदते थे तथा शेयर के दाम(price) बढ़ जाने पर बेच देते और मुनाफा बुक कर लेते थे | बेंजामिन ग्राहम में यही हुनर अपने शिष्य वॉरेन बफेट को सीखाया था | 

इसी हुनर का प्रयोग कर बफेट सर ने ‘सिटी सर्विस’ कंपनी के शेयर में निवेश किया | बफेट ने अपने तथा अपनी बहन के नाम से 38 डॉलर के भाव पर ख़रीदा था | कंपनी का शेयर गिरते-गिरते 27 डॉलर तक आ गया | जब कंपनी के शेयर में रिवर्शल आया तब कंपनी का शेयर 40 डॉलर के आस-पास आया गया | चूँकि बफेट को लाभ हो रहा था अतः वे अपने तथा अपने बहन के शेयर को बेच कर लाभ बुक कर लिए | 

कुछ समय बाद कंपनी का शेयर बढ़ते-बढ़ते 200 पहुँच गयी | यह देख कर वॉरेन बफेट को एक नई सीख मिली | अब उन्होंने फैसला किया कि अब वे कंपनी का केवल वैल्यूएशन देखकर कंपनी के शेयर नहीं खरीदेंगे बल्कि कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस, कंपनी का बैलेंस शीट, प्रॉफिट ग्रोथ, सेल्स ग्रोथ के साथ कंपनी के मैनेजमेंट का एनालिसिस करेंगे तथा कंपनी के शेयर को लंबे समय तक होल्ड भी करेंगे | कंसोलिडेशन पैटर्न 

बचपन में वॉरेन बफेट के घर के पास एक दुकान थी | वॉरेन बफेट उस दुकान में बिकने वाले कोल्ड ड्रिंक्स के ढक्कन को इकठ्ठा करते थे | लोग इनकी इस बेवकूफी पर हसते थे लेकिन ये उन ढक्कन को इकठ्ठा कर ये पता करते थे कि किस कंपनी का कोल्ड ड्रिंक्स ज्यादा बिकता है | उन्होंने देखा कि कोका कोला कंपनी के कोल्ड ड्रिंक्स ज्यादा बिकते है | बफेट ने बचपन के इस अनुभव का प्रयोग करते हुए कोका कोला कंपनी में निवेश किया | 

इसके अलावा बफेट सर ने वाशिगटन पोस्ट, इरिगेशन, AMAZON तथा लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश किया तथा बड़ा मुनाफा भी कमाया | इनमे से कुछ कंपनिया वॉरेन बफेट के पोर्टफोलियो में आज भी है | अच्छे फंडामेंटल के कंपनी में निवेश कर होल्ड करने की स्ट्रेटजी काफी कारगर रही |

अपने निवेश की इसी स्ट्रेटजी का पालन करने के कारण आज वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तिओं की सूची में शामिल होते है | आज वे दुनिया के 5 वें सबसे अमीर आदमी है | इस वर्ष वॉरेन बफेट 93 के हो जायेंगे लेकिन ये आज भी सफल investor, Entrepreneur के साथ एक Motivational Speaker भी है | बोनस शेयर क्या है ?

वॉरेन बफेट की जीवन शैली

वॉरेन बफेट सर 118 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति है इसके बाबजूद इनके जीवन शैली सामान्य सी है | इनके पास आज भी Samsung का पुराना मोबाइल है | आज भी बफेट सर उसी घर में रहते हैं जो उन्होंने 1958 में खरीदा था | यहाँ तक कि  वे अपनी गाड़ी खुद ही ड्राइव करते है | 

बफेट सर प्रतिदिन का आधा घंटा वे वर्कआउट पर देते है जो इनको हमेशा उर्जावान बनाये रखता है | इसके अलावा इन्हें पुस्तकों से बहुत प्यार है | बफेट सर प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पुस्तक पढ़ने में समय देते है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

बफेट सर ने Bill Gates की Bill & Melinda Gates Foundation को 48 बिलियन डॉलर जो उस समय के उनकी कुल संपत्ति का लगभग 85 प्रतिशत था, को दान कर दिया | इसके अलावा बफेट सर ने कहा है कि मै अपनी सम्पति का 99 प्रतिशत दान कर दूंगा | जब भी दुनिया के किसी भी संस्था या फाउंडेशन को पूंजी के जरुरत पड़ती है तब वॉरेन बफेट अपना खजाना खोल देते है तथा लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है |

बफेट सर का कहना है कि “मैं अपने बच्चों को इतना पूंजी दूंगा की वो जो चाहे वो कर लें, लेकिन इतना भी नहीं देना चाहता कि उन्हें लगे कि अब कुछ करने की आवश्यकता ही नहीं और वो निठल्ले हो जाएँ” |

वॉरेन बफेट का एक टट्विटर अकाउंट है जिस पर उनके 1.6 मिलियन Followers है लेकिन एक अनोखी बात यह है कि बफेट सर किसी को Follow नहीं करते है |

वॉरेन बफेट के वर्तमान निवेश 

‘सिटी सर्विस’ में बड़ा मुनाफा लेने से चुक जाने के बाद वॉरेन बफेट अब कंपनी का केवल मूल्यांकन(Valuation) तथा प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट के अलवा कंपनी का मैनेजमेंट, कंपनी का फ्यूचर प्लान, कंपनी पर कर्जा, कंपनी का मार्जिन, PE रेशियों, चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस के साथ साथ कंपनी से जुड़े हर एक पहलू पर अध्ययन करना आरंभ कर दिए | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

वॉरेन बफेट सर ने निवेश के अपने कुछ नियम बनाये जो कंपनी इस नियम में खरी नहीं उतरती है वो कंपनी कितना भी निचे क्यूँ न गिर जाये लेकिन उसे नहीं खरीदते है | इसके उलट जो भी कंपनी इनके पैमानों पर खरी उतरती है वो इसे हमेशा के लिए खरीद लेते है | और तब तक होल्ड करते है जब तक कंपनी इनके पैमानों पर खरी उतरती रहती है |

बफेट सर के पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा(39.90%) Apple कंपनी के पास है | सर के पोर्टफोलियो के टॉप 5 होल्डिंग Apple, Bank of America Corp, Chevron Corp, Coca Cola Co, American Express है | मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न

  1. Apple Inc. 39.90%
  2. Bank of America Corp. 11.19%
  3. Chevron Corp. 9.78% 
  4. Coca Cola Co. 8.51% 
  5. American Express 7.49%

ये सभी कंपनिया बफेट सर ने कई सालों से होल्ड किया है | तथा आगे भी होल्ड करेंगे | आज वॉरेन बफेट सर की उम्र 93 वर्ष हो गयी है लेकिन ये आज भी लोगो के लिए लबे समय तक निवेश करने की सलाह देते है | 

एक वो दिन था जब हावर्ड यूनिवर्सिटी ने इन्हें पढ़ाने से मना कर दिया था | एक ये दिन है कि आज हावर्ड यूनिवर्सिटी वॉरेन बफेट सर का केस स्टडी अपने विद्यार्थी को पढ़ाती है | 

वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi

 

  • क्या आप ‘ओराकल ऑफ ओहामा’ के निवेश मन्त्र को और बेहतर समझना चाहते है? यदि हाँ तो N Chokkan द्वारा लिखे गए पुस्तक “100 Success Lessons from Warren Buffett” का अध्ययन अवश्य करें |

 

 

 

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

वॉरेन बफेट कौन है?

वॉरेन बफेट(Warren Buffett) सर का जन्म अमेरिका के ओहामा शहर के नेबरस्का नामक स्थान पर 30 अगस्त, 1930 को हुआ था | इनके पिता जी का नाम होवार्ड बफेट तथा माता जी का नाम लीला स्टॉल था | वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अपने पिता के अकेले पुत्र तथा दो बहने थी |

वॉरेन बफेट वर्तमान में कहां रहते हैं?

वॉरेन बफेट सर 118 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति है इसके बाबजूद इनके जीवन शैली सामान्य सी है | वॉरेन बफेट सर आज भी अपने पुराने घर में रहते है जो सेंट्रल ओमाहा, नेब्रास्का में स्थित है | बफेट सर ने यह पांच बेडरूम वाला घर वर्ष 1958 में 31,500 डॉलर देकर ख़रीदा था | इनके पास आज भी Samsung का पुराना मोबाइल है | यहाँ तक कि  वे अपनी गाड़ी खुद ही ड्राइव करते है | 

वॉरेन बफे की शुरुआत कैसे हुई?

वॉरेन बफेट सर को निवेश तथा व्यापार का शौक बचपन से ही था | जब वॉरेन बफेट लगभग 11 वर्ष के थे तब से वे घर-घर जाकर कोका कोला, च्युइंगहम तथा पत्रिकाए बेच कर अपना जेब खर्च निकालते थे | इसके अलावा जेब खर्च निकालने के लिए  इन्होने अखबार बांटने, गोल्फ बाल तथा स्टाम्प बेचने का भी कार्य किया है  | 

वॉरेन बफेट अमीर क्यों है?

वॉरेन बफेट सर ने निवेश के अपने कुछ नियम बनाये जो कंपनी इस नियम में खरी नहीं उतरती है वो कंपनी कितना भी निचे क्यूँ न गिर जाये लेकिन उसे नहीं खरीदते है | इसके उलट जो भी कंपनी इनके पैमानों पर खरी उतरती है वो इसे हमेशा के लिए खरीद लेते है | और तब तक होल्ड करते है जब तक कंपनी इनके पैमानों पर खरी उतरती रहती है |

वॉरेन बफेट का उप नाम क्या है?

वॉरेन बफेट(Warren Buffett) सर का जन्म अमेरिका के ओहामा शहर के नेबरस्का नामक स्थान पर 30 अगस्त, 1930 को हुआ था | इन्हें 'ओराकल ऑफ ओहामा' के नाम से भी जाना जाता है | इनके पिता जी का नाम होवार्ड बफेट तथा माता जी का नाम लीला स्टॉल था |

वॉरेन बफेट की कंपनी का क्या नाम है?

वॉरेन बफेट की कंपनी का बर्कशायर हेथवे है | ये इस कंपनी के चेयरमैन है | चेयरमैन बन जाने के बाद विश्वासघात/ वादाखिलाफी करने वाले पुराने मैनेजमेंट को इन्होने बाहर का रास्ता दिखा दिया |

वॉरेन बफेट सर कुल नेटवर्थ कितनी है ?

वॉरेन बफेट सर 118 बिलियन डॉलर नेटवर्थ  के साथ दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति है इसके बाबजूद इनके जीवन शैली सामान्य सी है | वॉरेन बफेट सर आज भी अपने पुराने घर में रहते है जो सेंट्रल ओमाहा, नेब्रास्का में स्थित है | बफेट सर ने यह पांच बेडरूम वाला घर वर्ष 1958 में 31,500 डॉलर देकर ख़रीदा था |

वॉरेन बफेट सर की पत्नी का नाम क्या है?

र्ष 1952 वॉरेन वफेट ने सुसान थॉम्पसन(15 जून, 1932 – 29 जुलाई, 2004) नामक महिला से शादी कर ली | सुसान थॉम्पसन एक सामाजिक कार्यकर्ता थी जो अमेरिका में नागरिक अधिकार, गर्भपात अधिकार तथा जन्म नियंत्रण से लोगों को जागरूक करती थी | कुछ दिन बाद इनमे अनबन हो गयी जिस कारण ये अलग रहने लगे | वर्ष 2006 में 76वें जन्मदिन पर अपनी दोस्त ऐस्ट्रिड मेंक्स के साथ वॉरेन वफेट ने शादी कर ली |

कौन है वॉरेन बफेट? (Who is Warren Buffett)

वॉरेन बफेट दुनिया में सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले व्यक्ति है | फोर्ब्‍स पत्रिका द्वारा जारी किया गए रैंकिंग के अनुसार वर्ष 2008 में ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे | वर्तमान में वॉरेन बफेट 118 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के 5वें सबसे बड़े आदमी है |

सारांश(Summary)

मेरे प्रिय पाठकों वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन / Warren Buffett Biography In Hindi में हम सबने बफेट सर से जुड़े हुए हर पहलू पर चर्चा की | आज के इस लेख में हम सबने जाना कि इनका माता-पिता कौन थे. इनका अपना बचपन कैसा था, इन्होने अपनी शिक्षा कहाँ पूरा किया, इनके गुरु कौन थे, के साथ साथ हमें जाना कि बफेट सर किन नियमों का पालन करते-करते आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में पाचवे स्थान पर है |

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि वॉरेन बफेट के जीवन दर्शन सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment