आज Finoहिंदी के प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ? Price Action Trading Full detail in Hindi इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर बाज़ार में प्राइस एक्शन क्या होता है तथा शेयर बाज़ार ट्रेडर किसी प्रकार से प्राइस एक्शन का प्रयोग कर ट्रेडिंग करते है |
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading)
किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है | किसी शेयर या इंडेक्स में प्राईस एक्शन का प्रयोग करके ट्रेडिंग करने की युक्ति को प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading) कहा जाता है |
किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है | एक शेयर अपने साथ होने वाले सभी सेंटिमेंट(कंपनी का स्टेटमेंट, कंपनी के ग्रोथ प्लान्स, सरकार की पॉलिसी, न्यूज, रिसर्च) को अपने साथ लेकर चलती है | शेयर के लिए बाज़ार जिस प्रकार का सेंटिमेंट बनाती है शेयर उसी प्रकार का मूवमेंट करता है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे उपयुक्त युक्ति है |
प्राइस एक्शन का प्रयोग(use of price action)
प्राइस एक्शन तकनिकी विश्लेषण(टेक्निकल एनालिसिस) का आधार होता है | टेक्निकल एनालिस्ट चार्ट पैटर्न तथा संकेतो का पता लगाने के लिए सामान्यतः प्राइस एक्शन का प्रयोग किया है | जो यह बताने में सहायता प्रदान करता है कि शेयर के चार्ट का अगला मूवमेंट क्या है | शेयर की कीमत में मंदी आने वाली है या तेज़ी | इसी आधार पर ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगा कर ट्रेड करते है |
बाज़ार के चाल का अनुमान प्राइस एक्शन मूवमेंट के द्वारा ही लगाया जा सकता है | बाज़ार का कोई भी चार्ट प्राइस एक्शन तथा उसके वाल्यूम से मिलकर बना होता है | अतः यदि आप किसी कंपनी के चार्ट का अवलोकन कर रहे है तो इसका अर्थ है कि आप शेयर के प्राइस एक्शन मूवमेंट तथा शेयर के वाल्यूम(निश्चित समय में ट्रेड शेयर)का एनालिसिस कर रहे है |
इसके अलावा इस तकनीक का प्रयोग ट्रेड निर्धारण तथा रिस्क प्रबंधन रणनीतियों को तैयार करने में किया जाता है |
प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस करना सीखें (Learn to Do Price Action Movement Analysis)
यदि आप किसी शेयर का प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस करना चाहते है तो आपको चार्ट देखना अवश्य आना चाहिए | चार्ट अलग अलग टाइम फ्रेम में अलग अलग डाटा प्रदर्शित करता है | आप जिस टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करना चाहते है उस टाइम फ्रेम के चार्ट का अध्ययन कर प्राइस एक्शन मूवमेंट को समझ सकते है |
प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस को समझने के लिए आपको
- बाज़ार के चार्ट पैटर्न चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस
- कैंडलेस्टिक पैटर्न
- सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस
- टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन
- ट्रेंड लाइन
- शेयर बाज़ार के इंडिकेटर
को अच्छे से समझने के बाद ही प्राइस एक्शन का विश्लेषण किया जा सकता है |
a) चार्ट पैटर्न(chart pattern)
- डबल टॉप चार्ट पैटर्न (Double Top Chart Pattern)
- ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न (Triple Top chart pattern)
- डबल बॉटम चार्ट पैटर्न (Double Bottom Chart Pattern)
- हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न (Head and Shoulders Chart Pattern)
- बुलिश रेक्टेंगल पैटर्न (Bullish Rectangle Chart Pattern)
- कप और हैंडल पैटर्न (Cup and Handle Pattern)
- पताका चार्ट पैटर्न (Pennant Chart Pattern)
- फ्लैग चार्ट पैटर्न (Flag Chart Pattern)
- रिवर्स हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न (Reverse Head and Shoulders Chart Pattern)
- बेरिश रेक्टेंगल पैटर्न (Bearish Rectangle Chart Pattern)
b) टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis)
यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना चाहते है तो शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करना अति आवश्यक है | यह हमें बताता है कि शेयर के किस कीमत पर इंट्री लेना सही है तथा किस कीमत पर एग्जिट होना सही है |
c) कैंडलेस्टिक पैटर्न(Candlestick Pattern)
शेयर बाज़ार में कई प्रकार के चार्ट होते है लेकिन उनमे कैंडल चार्ट बहुत ही उपयोगी होती है | यह शेयर पर हो रहे प्राइस एक्शन को एक कैंडल के माध्यम से दर्शाती है | यह पूंछ तथा बॉडी से मिलकर बना होता है | कैंडल चार्ट पैटर्न कई प्रकार के होते है जैसे :–
- मोरुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न
- डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न
- इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
- मोर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न
- बुलिश/बेरिश एन्गाल्फिन कैंडलस्टिक पैटर्न
- बुलिश/बेरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न
d) सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस(Support and Resistance)
e) टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन(Time Frame Combination)
e) टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन(Time Frame Combination)
कभी-कभी शेयर बाज़ार/शेयर एक ट्रेंड लाइन का सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस मानकर उसी के मध्य ट्रेड करता है | जब तक शेयर उस ट्रेंड लाइन को ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं करती है तब तक शेयर उसी रेंज में ट्रेड कराती है |
g) शेयर बाज़ार के इंडिकेटर
शेयर बाज़ार में बहुत सारे इंडिकेटर मौजूद है जो प्राइस एक्शन तथा वॉल्यूम के माध्यम से शेयर का ट्रेंड तथा अगली चाल को बताने का प्रयास करती है | इनका अध्ययन कर आप शेयर बाज़ार में प्राइस एक्शन का बेहतर उपयोग कर पाएंगे | कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे – MACD, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI), ATR, मूविंग एवरेज बॉलिंगर बैंड्स, दरवास बॉक्स आदि हैं |
इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी
शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन क्या होता है?
किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) तथा जब इसका प्रयोग कर ट्रेडिंग करने की युक्ति को प्राइस एक्शन ट्रेडिंग (Price Action Trading) कहा जाता है | स्टॉक, बॉन्ड, मुद्रा, कमोडिटी और डेरिवेटिव के सेगमेंट ट्रेडिंग के दौरान प्राइस एक्शन तकनीक का उपयोग ट्रेडिंग किया जाता है |
प्राइस एक्शन का मतलब क्या होता है?
किसी शेयर/करेंसी/बांड/मुद्रा/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है |
जब समय तथा उसी समय में कीमत में बदलाव को एक चार्ट प्रदर्शित किया जाता है तो इस चार्ट को प्राईस एक्शन चार्ट कहा जाता है |
सबसे अधिक गलतियां आपके इसी लेख में हैं। बहुत कुछ समझ में ही नहीं आया।